Wednesday, October 22, 2025
uttarpardesh

अलग-अलग हादसों में मासूम समेत दो की दर्दनाक मौत

जौनपुर अलग-अलग हादसों में मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। चंदवक के आजमगढ़-वाराणसी मार्ग स्थित गोनौली रेलवे क्रॉसिंग पर   एक युवक की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला। घटना के चलते आधे घंटे तक जाम लगा रहा।देवराई गांव का 28 वर्षीय  विकास कुमार  मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी करते थे। तबीयत खराब होने के कारण दो महीने पहले वे घर लौटे थे। यहां दवा चल रही थी। परिजनों के मुताबिक शनिवार को विकास अपनी बड़ी बहन रीता और छोटे भाई विनय के साथ वाराणसी के दानगंज दवा कराने गए थे। रीता ने बताया वे जांच करवाने अस्पताल ले गई थीं, लेकिन मौका देखकर विकास बस पकड़कर भाग गया।

वे लोग उसे ढूंढ ही रहे थे कि उसकी मौत की खबर मिली।   मृतक के पिता शिवकुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।उधर शाहगंज थाना क्षेत्र के सुरिस गांव के रौजा पुरवा मोहल्ले में शनिवार की रात निर्माण कार्य के दौरान बालू गिराते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। सुरिस रौजा पुरवा निवासी अबुसाद के घर भवन निर्माण कार्य चल रहा था। इस बीच बालू गिराने आए ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनका तीन वर्षीय बेटा मोहम्मद अशद गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए नर्सिंग होम ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ले लिया। और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!