Thursday, October 30, 2025
Uttarakhand

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी की हार, कौशिक जीते, हरीश रावत की लालकुआं से करारी हार

उत्तराखण्ड के भाजपा की बड़ी बढ़त के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गये हैं। उनकी हार से भाजपा को करार झटका लगा है।उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है। जैसे- जैसे चुनाव परिणाम आ रहे हैं वैसे वैसे कई दिग्गजों के किले ढहते दिख रहे हैं। ताजा अपडेट के अनुसार उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व सीएम और पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत चुनाव हार गए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को लगभग 14000 वोटों से हरा दिया है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सातवीं बार विधायक बन गए हैं। उन्होंने नैनीताल की कालाढूंगी विधानसभा से बड़ी जीत दर्ज की है। रायपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमेश शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की हैं। यहां पर शर्मा ने कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को 28,947 वोटों से हराया है. उमेश शर्मा काऊ को 63257 वोट मिले जबकि हीरा सिंह बिष्ट को 34310 वोट ही मिले।
हरिद्वार में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने यहां पर जीत दर्ज की है. वे पांचवी बार विधानसभा चुनाव जीतें हैं. जानकारी के अनुसार उन्होंने कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को करीब 16 हजार वोटों से हराया है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद हार गए हैं. इसे बीजेपी को लगे एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. यहां पर कांग्रेस की अनुपमा रावत ने की जीत दर्ज की है. अनुपमा ने यतिस्वरानंद को करीब 6 हजार वोटों से हराया है।
पौड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नवलकिशोर को 3000 से अधिक मतों से हरा दिया है. पोरी को कुल 20 हजार से अधिक मत मिले
देहरादून की केंट और राजपुर विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत दर्ज हुई है. केंट सीट पर बीजेपी की सविता कपूर ने 20 हजार वोटों से विजय प्राप्त की. वहीं राजपुर से बीजेपी के खजान दास करीब 11हजार वोटों से जीत गए हैं.
गदरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पांडेय ने जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही अरविंद पांडेय ने शिक्षा मंत्री के चुनाव हारने के मिथक भी तोड़ दिया है. वहीं सितारगंज सीट पर बीजेपी के सौरभ बहुगुणा जीते हैं. चम्पावत विधानसभा से बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी 5299 वोट से जीत गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!