Wednesday, October 22, 2025
Uttarakhand

जल संसाधनों तथा प्राणवायु का केन्द्र है उत्तराखण्ड : डाॅ. बत्रा

पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा किया गया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार के एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन’ शीर्षक पर गठित पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में गौरव बसंल, खुशी ठाकुर, आरती ठाकुर व अंजली गोतरा ने प्रथम स्थान, विशाल बंसल, श्रेष्ठ कुशवाहा, नवनीत व अंशिका ने द्वितीय स्थान व प्रिया, राधा शर्मा, गणेश गौड़, अनामिका मण्डल, नीशू दक्ष, अवनी, ममता कुमारी, मानसी गुप्ता, गुंजन पाण्डेय, सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि छात्र अपनी कला के माध्यम से अपने महाविद्यालय व परिवार का नाम गौरवान्वित करेंगे। डाॅ. बत्रा ने कहा उत्तराखण्ड पूरे भारत में जल संसाधनों तथा प्राणवायु का एक प्रमुख केन्द्र है, परन्तु पर्यावरण प्रदूषण के कारण पानी की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है। उत्तराखण्ड में जल के लगभग 80% स्रोत सूख गए हैं. इसका प्रमुख कारण पर्यटकों द्वारा हिमालयी क्षेत्रों में प्लास्टिक एवं पालीथीन का बहुतायत प्रयोग करके उन्हें निस्तारण नहीं करना है.
डाॅ. बत्रा ने कहा कि इस विषय पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर तैयार किये हैं, उन्हीं बातों को हमें अपने जीवन में अमल में लाना चाहिए, तभी किसी अभियान को पूरा किया जा सकता है।
पोस्टर प्रतियोगिता में कु. सोनाली, खुशी, मेघा शर्मा, प्रिया, लक्ष्मी, जेबा, स्नेहा शर्मा, नीशू दक्ष, राधा, सुमेधा शर्मा, मुस्कान शर्मा, वैशाली, वंशिका वर्मा, श्रेष्ठ कुशवाहा, गुंजन पाण्डेय, नवनीत कौर, आमिर खान, अंजली, कुमकुम जैन, अंकिता, शिल्पी, शिवानी, मानसी गुप्ता, नेहा चैहान, अनामिका मंडल, किरण, दीपा, ममता, सिमरन, विशाल बंसल, गौरव बंसल, खुशी ठाकुर, आरती ठाकुर, शबा, अर्शिका, शालिनी सिंह, कलावती, हर्षिता वर्मा, श्रेया नामदेव, अंजली, मालती, विशाखा, रामणिक, आयुष, रेशू, श्रुति गुप्ता, रीतिका, कीर्ति पाण्डेय, फैजा, आकाश, प्रेरणा मदान, जोनी, विवेक भट्ट, रिषी रावत, गणेश गौड़ आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने-अपने पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण जागरुकता पर मेरा योगदान, स्टाॅप प्लास्टिक यूज, वार्टर कनर्सवेशन, बैन द प्लास्टिक, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ आदि पर्यावरण बचाओं से सम्बन्धित जैसे संदेश वाले पोस्टर आकर्षण का केन्द्र रहे। निर्णायक मण्डल की अहम् भूमिका का निवर्हन डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक, नेहा गुप्ता, प्रिंस श्रोत्रिय, डाॅ. पदमावती तनेजा आदि ने विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!