Saturday, September 13, 2025
LatestNewsUP

यह कैसी बर्बता? करंट लगाकर नाखून तक उखाड़े। चाकू से गोदा, गोली भी मारी। रामगोपाल से शरीर में मिले 35 छर्रे

किसी की हत्या करने के लिए वे हैवान बन गये थे। उन्हांेने रामगोपाल के साथ मारपीट कर बुरी तरह यातनाएं ही नहीं दी, उसके शरीर को जगह-जगह चाकू से गोद डाला, बिजली का करंट लगाया गया। पैरों के नाखून तक उखाड़ डाले गये। उसके शरीर पर गोली के निशान भी हैं। पोस्टपार्टम में 35 छर्रे मिले हैं। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर भी इस हैवानियत के निशान देखकर सिहर उठे। उत्तर प्रदेश की बहराइच हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा के साथ हुई जो बर्बरता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकल कर आयी है। उससे रूह कांप उठती है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत होना बताया गया है। शरीर पर भारी गोली के निशान, सिर, माथे और हाथ पर धारदार हथियार के हमले के जख्म थे। पैर के नाखूनों को जबरन खींचकर बाहर निकालने के जख्म और और आंखों के पास नुकीली वस्तु से गहरे घाव उसके साथ हुई बर्बरता की कहानी कह रहे थे।
इस मामले का मुख्‍य आरोपी अब्‍दुल हमीद बहराइच के एक बड़े क्षेत्रीय पार्टी के नेता का रिश्‍तेदार है। पुलिस अब्‍दुल हमीद के कॉल डिटेल खंगालने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!