Wednesday, October 22, 2025
HaridwarUttarakhand

पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती 14 जुलाई को थाना पथरी क्षेत्र में आम के बाग में एक शव मिला था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो मृतक की पहचान ईकृरिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला थाना पथरी उम्र 48 वर्ष के रुप में हुई। जिसके गले पर निशान थे। मामले में थाना पथरी में मृतक प्रदीप कुमार के भतीजे मांगेराम की तहरीर पुलिस ने मृतक की गला घोटकर हत्या किए जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान मोबाइल की सीडीआर और खुफिया तंत्र से पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी जिसने पहले पति की बीमारी के कारण मौत होने पर 10 साल पहले मृतक ई रिक्शा चालक से विवाह किया था साथ ही उसका गांव के ही सलेक नामक आदमी से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

जांच में यह भी सामने आया कि घटना के दिन से ही सलेक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है और वह गांव से फरार चल रहा है। इस महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना उम्र 36 वर्ष से गहनता से पूछताछ की तो उसने अवैध प्रेम प्रसंग एवं षड़यंत्र रचकर सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या कराना स्वीकार किया। सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सलेक को बीती रात लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपियों ने मृतक के तीजे वाले दिन भागने की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस की तत्काल कार्रवाई और सतर्कता के चलते दोनों अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने आरोपी सलेख की निशादेही पर गला घोंटकर हत्या करने में प्रयुक्त साफा (गमछा) बरामद किया है। आरोपी पत्नी रीना की पहले शादी से 3 लड़किया है, तथा प्रदीप से 2 बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!