उत्तराखण्ड : पत्रकारों की एकता पर जोर


नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने सुनी समस्याएं, सदस्यों से लिए सुझाव

गदरपुर/बाजपुर/काशीपुर। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स सक्रिय और पत्रकारों हितों के लिए कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों को संस्थागत सदस्यता देने में प्राथमिकता प्रदान करेगी। साथ ही स्वच्छ एवं स्वस्थ पत्रकारिता करने वालों को समाजिक सरोकारों से जुड़ कर देश और समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। यह बात उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की उध्मसिंहनगर जनपद के बाजपुर गदरपुर और काशीपुर में आयोजित बैठकों में यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों ने स्थानीय पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठकों में कही। यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं और मांगों को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कुछ पत्रकारों की समाचार पत्रों से संबंधित समस्याओं को स्वतः हल कराने के लिए उन्होंने आवश्यक प्रपत्र लेकर प्रमोद कुमार को निस्तारण करवाने के लिए सौंपे। इस दौरान नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कहा है कि यूनियन की जो इकाइयों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और जो सक्रियता से कार्य कर पा रही हैं वे यथाशीघ्र अपने चुनाव कराने की कार्यवाही प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि संगठन में सक्रिय पत्रकारों को ही स्थान प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें भीड़ की आवश्यकता नहीं है। वे उधमसिंह नगर जनपद में गदरपुर और बाजपुर में यूनियन इकाइयों की बैठक में पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। यूनियन के संरक्षक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा कि यूनियन लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी को गठन सर्वसम्मति अथवा चुनाव प्रक्रिया द्वारा होना चाहिये। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश या जिले की कार्यकारिणी में आगे बढ़ने या शामिल होने के इच्छुक सदस्यों को चाहिए कि अपने पूरे क्षेत्र में पत्रकारों की समस्याओं, उनकी मांगों पर फोकस करते हुए हुए अपना काम और उपलब्धियों को मीडियाकर्मियों को दिखायें और बतायें कि उन्होंने पत्रकारों की किन समस्याओं और मांगों को उठाया है और उनके समाधान के लिए क्या किया है। तभी वे अपने आगे बढ़ने का मार्ग सुगम बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की इच्छा या महत्वाकांक्षा उसे जमीन पर काम किये बिना आगे नहीं बढ़ा सकती। श्री भट्ट ने सभी लोगों से संगठन की मजबूती के लिए इमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष दया जोशी ने कहा कि संगठन में हमेशा पत्रकार हितों के लिए आगे रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से संबंध्ति कार्य में पत्रकारों का शोषण, उत्पीड़न होने पर संगठन हर कदम पर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से निजी हित और स्वार्थों को छोड़ कर सापफ सुथरी पत्रकारिता के साथ पत्रकारों की हितों के लिये आगे आकर कार्य करने को कहा। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धनसिंह बिष्ट ने कहा कि पत्रकार राज्य में जिन परिस्थितियों में कार्य कर रहें हैं, उन्हें सूचना विभाग की ओर से पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को समाचारों की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत बताई । प्रमोद कुमार एवं सूर्यासिंह राणा ने सभी संगठनात्मक कार्यों से सदस्यों की अधिकाधिक सहभागिता की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही संगठन में मामलों पर सोशल मीडिया में अनर्गल चर्चाओं से बचने की सलाह दी। इससे पूर्व बाजपुर और गदरपुर पहुंचने इकाई के स्थानीय पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष और अन्य साथियों का अभिनन्दन किया। इस दौरान बाजपुर में आयोजित बैठक में प्रमुख पत्रकार श्यामलाल गर्ग, दीपक शर्मा, मो0 शहीद, आशु अहमद, पंकज वर्मा, अरूण गुप्ता, हिमांशु नेगी, विक्की सिंह, नौशाद रजा, वरवेजुल हसन आदि उपस्थित रहे। जबकि गदरपरु में अमरजीत सिंह, जय किशन अरोरा, नैबसिंह धालीवाल, सागर गाबा, सतीश कुमार मिड्डा, जुल्फकार अली, अमर अली, सुरजीत सिंह बत्रा आदि उपस्थित रहे। काशीपुर। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यूनियन निवर्तमान अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं प्रदेश कार्यकारिाी सदस्य धनसिंह बिष्ट ने यूनियन की काशीपुर इकाई के सदस्यों के साथ मुलाकात की। यूनियन की नगर उपाध्यक्ष गीता चौहान के आवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश प्रतिनिधियों ने सदस्यों की मांगों और समस्याओं को सुना। इस अवसर पर त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने सदस्यों की संगठनात्मक सक्रियता सहित कार्यकारिणी के गठन की समयबद्ध प्रक्रिया का अनुपालन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा संस्थाओं में निर्णय सर्वसम्मति या बहुमत से सदन के पटल पर तय किये जाते हैं जिनको स्वीकार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक प्रक्रियायें अनुशासन से जुड़ी होती हैं। श्री भट्ट ने कहा प्रत्येक सदस्य को उन प्रक्रियाओं में शामिल होकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और अनुशासन का परिचय देना चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी को भी संगठन की धरा के विपरीत जाकर कोई कार्य नहीं करना चाहिये। श्री भट्ट ने कहा कि किसी के भी निजी जीवन से जुड़े मामलों और घरेलू समस्याओं को संगठन या सामूहिक चर्चाओं में लाने से बचना चाहिये। धन सिंह बिष्ट ने कहा कि संगठन में पत्रकार और पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर हम फोकस करेंगें तो सही दिशा में जायेेगे। इस अवसर पर पत्रकार श्रवण कुमार कश्यप, गीता चौहान, कुलदीप सिंह, सुनील श्रीवास्तव, अतुल तिवारी, प्रमोद कुमार और सूर्याराणा आदि ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!