नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में यंग इंडियन लिमिटेड का ऑफिस सील
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले में यंग इंडियन लिमिटेड ऑफिस सील कर दिया है। अब जांच एजेंसी की पूर्व अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाएगा। ईडी ने कल नेशनल हेराल्ड हाउस सहित 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की गई पूछताछ के कुछ दिनों बाद यह कार्रवाई की गई। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार यंग इंडियन ने एजेएल की संपत्ति में ₹800 करोड़ से भी अधिक का हेरफेर किया है। सोनिया और राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रवर्तकों और बहुलांश शेयरधारकों में से हैं। अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष के पास भी 38 फीसदी हिस्सेदारी है। बता दें कि भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के यंग इंडियन के अधिग्रहण से जुड़े ‘नेशनल हेराल्ड केस’ में गांधी परिवार से ईडी ने पूछताछ की थी।
दूसरी ओर पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर की रोड पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।