बहराइच हिंसा : रामगोपाल को गोली मारने वालों का एनकाउंटर! नेपाल भागने की फिराक में थे
यूपी के बहराइच में हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपियों का एकाउंटर हो गया है। यूपी पुलिस और एसटीएफ ने आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया है। यह एनकाउंटर भारतकृनेपाल सीमावर्ती नानपारा कोतवाली क्षेत्र में सरयू मुख्य नहर के निकट हाड़ा बसेहरी में हुई है। जिसमें एक दाएं और एक के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस का दावा है कि 13 अक्टूबर को हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस फहीम और तालिम की निशानदेही पर उन्हें लेकर गई तो उन्होंने वहां रखे हथियारों से पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। एनकाउंटर में गोली लगने से सरफराज की हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे समेत कुल पांच लोग इस कांड के बाद नेपाल भागने की फिराक में थे। इसी दौरान उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मोहम्मद फ़हीम, मोहम्मद तालिम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजाल को गिरफ्तार किया है इनके पास से हथियार भी मिला है।
सूचना मिली है कि एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक चल रही है। जिसमें डीजीपी प्रशांत कुमार एजीडी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी बैठक में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि रविवार 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर बहराइच की महसी तहसील के महाराजगंज में हिंसा भड़क उठी थी।जिसमें गोली लगने से 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। घटना के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई और गुस्साई भीड़ ने कई घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों और वाहनों को आग लगा दी थी। घटना के बाद पुलिस शांति व्यवस्था बहाल करने और आरोपियों धरपकड़ में लगी थी।