Wednesday, October 9, 2024
IndiaNews

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से दरिंदगी, शरीर पर कपड़े नहीं, चेहरे से पांव तक कई घाव, मेडिकल कॉलेज में रात को ड्यूटी कर रही डॉक्टर की रेप के बाद हत्या!

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में शुक्रवार को छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे कॉलेज के सेमिनार हॉल में पीजी सेकेंड ईयर की छात्रा का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. छात्रा के शरीर पर चोट के निशान थें. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के साथ बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की बात सामने आयी है। चार पन्नों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, ‘उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे। उसके चेहरे से लेकर पांव तक कई घाव थे। प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। गर्दन के पास, गाल और ओंठों पर चबाने के निशान थे। उसे देखकर ही लग रहा था कुछ अनहोनी हुई है। पोस्टमॉर्टम हुआ तो डॉक्टर्स की भी रूह कांप गई। उसे एक दरिंदे इंसान ने गिद्ध की तरह नोचा था। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ हैवानियत की। एक दो बार नहीं कई बार रेप किया। उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जखमी हो गया, खून बहन लगा। वह लड़ी और बचने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। उसकी लाश को जिसने देखा, रो पड़ा। कोलकाता पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार अपराध तड़के तीन से छह बजे के बीच हुआ। भाजपा ने इस घटना के बाद अस्पताल में जमकर विरोध किया और सीबीआई जांच की मांग की है. राज्य सरकार (तृणमूल कांग्रेस) ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है, राजनीति नहीं होनी चाहिए. राज्य महिला आयोग ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता नेे एक साथी स्टूडेंट के साथ रात करीब दो बजे डिनर किया था। इसके बाद वह कुछ देर सेमिनार रूम में चली गई। क्योंकि ड्यूटी पर वहां रेस्ट करने के लिए कोई अलग से कमरा नहीं है.’
उधर साथी छात्रा की मौत की विरोध में डॉक्टरों ने इस अस्पताल में काम बंद करने की मांग की है और शुक्रवार को छात्रों ने कैंडल लाइट मार्च भी निकाला. छात्रों की मांग है कि-
इस मामले में न्यायिक जांच की जाए।
दोषी को 48 घंटे के भीतर दोषी को गिरफ्तार किया जाए।
दोषी को कड़ी सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए।
अस्पताल में चौबीसों घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए और सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।
महिला वॉशरुम के पास उचित ड्यूटी रूम बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!