Sunday, June 15, 2025
Almora

एक करोड़ की धोखाधड़ी में फर्जी चिटफंड कंपनी का चेयरमैन एमपी से गिरफ्तार

करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर वर्षों से फरार चल रहे फर्जी चिटफंड कंपनी के चेयरमैन को पुलिस ने मध्य प्रदेश के मिसरोद से गिरफ्तार कर लिया है। द्वाराहाट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह सफलता कई महीनों की मेहनत और तकनीकी निगरानी के बाद हासिल की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय सिंह मेवाड़ा (40 वर्ष), पुत्र बहादुर सिंह मेवाड़ा, निवासी ढावलाधीर, थाना काला पीपल, जिला शाजापुर, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। संजय सिंह मेवाड़ा पर आरोप है कि उसने वर्ष 2014 में बग्वालीपोखर, तहसील द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा में साई राम बिलटेक लिमिटेड, राम मल्टी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और अनन्या आरटीएम सेल एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी कंपनियों के जरिए एक कार्यालय स्थापित किया।

रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों का हवाला देकर निवेशकों को ठगा गया। आरोपी ने स्थानीय लोगों को निवेश का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से आरडी और एफडी के रूप में लगभग एक करोड़ रुपये जमा कराए। शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम चमना, पोस्ट छानागोलू ने 22 फरवरी 2021 को थाने में तहरीर दी थी। इसके आधार पर थाना द्वाराहाट में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रारंभ में कंपनी ने कुछ वर्षों तक लेनदेन किया, लेकिन अगस्त 2017 में अचानक सॉफ्टवेयर बंद कर दिया गया और आरोपी संपर्क से बाहर हो गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने मामले में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी वर्ष जनवरी में संजय सिंह मेवाड़ा पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और रानीखेत के क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में निरीक्षक भुवन जोशी (एसओजी प्रभारी) और द्वाराहाट थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सर्विलांस और लगातार खोजबीन के बाद टीम ने 3 जून को मध्य प्रदेश के मिसरोद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में हरविन्दर कुमार, कांस्टेबल मनमोहन सिंह और एसओजी अल्मोड़ा के कांस्टेबल इरशाद उल्ला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!