Thursday, November 14, 2024
Deharadun

(देहरादून)अब ऐसे कर्मचारी होगे जबरन रिटायर,हो रही है सूची तैयार

स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों और अधिकारियों समेत बीमार और नाकारा कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की योजना बना रहा है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग को ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है जो या तो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं या अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं।

हाल ही में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों वाला विभाग होने के कारण अधिकारियों सहित कई कर्मचारी ऐसे हैं, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसके कारण वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए ऐसे सभी कर्मचारियों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!