Sunday, June 15, 2025
Haridwar

नकली आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद

ज्वालापुर क्षेत्र के अहबाब नगर मोहल्ले में पुलिस ने नकली आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने कं अवैध कारोबार भंडाफोड़ किया है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और आयुष विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक मकान से भारी मात्रा में नकली दवाइयां, रैपर, लेबल, कच्चा माल और दवा बनाने की मशीनें बरामद की हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बढ़ेड़ी राजपूतान, रुड़की की शरीफी हर्बल के नाम से नकली आयुर्वेदिक दवाइयां तैयार कर बाजार में बेचने की शिकायत मिली थी। इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.। औषधि निरीक्षक व जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश की टीम को साथ लेकर पुलिस ने अहबाब नगर स्थित एक मकान में छापेमारी की गई। मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को अंदर से भारी मात्रा में यौन वर्धक नकली दवाइयां  और एक पिसाई मशीन बरामद हुई।

पुलिस ने नकदी दवाई के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिरोज अंसारी पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी मोहल्ला घोसियान, ज्वालापुर के रूप में हुई।  एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी बिना लाइसेंस के दवाइयां तैयार कर रहा था। जो सामग्री बरामद हुई है, उससे प्रतीत होता है कि लंबे समय से यह अवैध कार्य चल रहा था। इन नकली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट सहित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!