टिहरी झील पर बनेगा कांच का पुल

नई टिहरी। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील पर जल्द ही पारदर्शी ग्लास ब्रिज का निर्माण होगा। इस झील में तकरीबन 800 करोड़ की लागत से विकास कार्य होने तय हुए हैं। योजना के तहत मदन नेगी से धारकोट के बीच 800 मीटर लंबे ग्लास ब्रिज का निर्माण होगा। धारकोट पहुंचने के बाद 6 किलोमीटर पैदल ट्रैक से सीधे प्रतापनगर महल तक पहुंचा जाएगा। इसके लिए डीपीआर बनने की शुरुआत हो चुकी है। टिहरी झील के बीच में मौजूद टापू में भगवान शिव की मूर्ति, हाट बाजार और टिहरी रोपवे का आधुनिकीकरण भी केंद्र सरकार द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। टिहरी झील के निर्माण की कार्यदायी संस्था वैपकोस की टीम ने झील का निरीक्षण कर डीपीआर बनानी शुरू कर दी है। यह तय है कि निकट भविष्य में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत यह क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर अपना विशेष स्थान दर्ज करा लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!