हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित

उधमसिंहनगर जनपद के सितारगंज स्थ्ति राजकीय महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ राजविंदर कौर के संयोजन में विचार गोष्ठी तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  सुविख्यात लेखिका तथा प्रतिष्ठित त्रैमासिक पत्रिका शैलसूत्र की संपादक उपस्थित रहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य समाजशास्त्री तथा साहित्यकार डॉ सुभाष वर्मा जी ने की। हिंदी दिवस के अवसर पर श्रीमती आशा शैली जी को हिंदी विभाग के सम्मान हिंदी सृजन से सम्मानित किया गया यह सम्मान अब से प्रत्येक वर्ष हिंदी विभाग द्वारा एक प्रसिद्ध साहित्यकार को प्रदान किया जाएगा तथा श्रीमती आशा शैली जी इस सम्मान को प्राप्त करने वाली प्रथम साहित्यकार हैं। मुख्य व्याख्याता के रूप में श्रीमती हीरा अन्ना ने अपने वक्तव्य में श्रीमती आशा शैली जी के साहित्य जीवन तथा हिंदी साहित्य में उनके योगदान के बारे में बताया हीरा अन्ना वर्तमान में श्रीमती शैली के साहित्यिक जीवन पर शोध कर रही हैं तथा वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में हिंदी विषय में कार्यरत हैं उन्होंने आशा जी के बाल जीवन तथा वैवाहिक जीवन के साथ-साथ साहित्यिक जीवन पर भी सत्य प्रकाश डाला कार्यक्रम में कविता पोस्टर प्रतियोगिता तथा भारतेंदु हरिश्चंद्र तथा हिंदी भाषा के विकास में उनका योगदान विषय पर वक्तव्य का आयोजन भी हिंदी परिषद द्वारा किया गया । कवियत्री अंजुम कादरी  की हिंदी कविता -हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारी शान है, हिंदी से ही हैं हम, हिंदी से हिंदुस्तान है … ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। कविता पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार से सजाकर कविताएं प्रस्तुत की इस में प्रथम स्थान सोनम ने द्वितीय स्थान दिव्य बिष्ट ने तथा तृतीय स्थान मेघा देवकोटा ने प्राप्त किया विकास कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया मनदीप कौर तथा आयुषी सक्सेना ने भारतेंदु हरिश्चंद्र तथा हिंदी भाषा के विकास में उनका योगदान विषय पर वक्तव्य में हिंदी भाषा पर खुली चर्चा की गई हिंदी को रोजगार परक बनाने की बात कही गईकार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन हिंदी विभाग प्रभारी डॉ राजविंदर कौर ने किया कार्यक्रम में हिंदी दिवस के अवसर पर डॉ सुनीता उपाध्याय, डॉ अनीता नेगी, डॉ चंद्रपाल ,डॉ सत्यमित्र सिंह ,डॉ भुवनेश, डॉ कमला, डॉ सविता, डॉ चारू ,डॉ नीति डॉ अंजू,  श्री दयानंद तिवारी, कवियत्री अंजुम कादरी, श्री रमेश ,श्री संजय ,श्री राजेंद्र राजू ,श्री दीवान, श्री पराग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!