Wednesday, October 9, 2024
GarhwalIndiaNewsUttarakhand

पांच जवानों की शहादत से शोक में डूबा उत्तराखण्ड

देहरादून। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में एक साथ उत्तराखण्ड के पांच जवानो के शहीद होने से पूरे राज्य में शोक की लहर है। शहीद होने वालों में सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी और नायक विनोद सिंह शामिल हैं। इस आतंकी हमले में शहीद जवानों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है।

सीएम धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तराखण्ड के पांच वीर सपूतों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्र की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हमारे अमर शहीदों को सभी देशवासी सदैव अपनी स्मृतियों में जीवंत रखेंगे। आप सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के गौरव हैं और हम सभी प्रदेशवासियों को आप पर गर्व है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कठुआ, जम्मू कश्मीर में जनपद पौड़ी के कमल सिंह शहादत का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। माँ भारती की रक्षा करते हुए आपके द्वारा दिया गया सर्वाेच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिवारजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
वहीं सैन्य अधिकारियांे का कहना है कि सोमवार 7 जुलाई अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार में बदनोता गांव के पास की यह घटना है। जहां माचेडी.किंडली.मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन गश्त कर रहा था। जवानों पर घात लगाकर हमला करने के बाद आतंकी जंगल में भाग गए थे। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी की सूचना जैसे ही मिली वैसे ही तुरंत अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गयाथा। मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की कुल संख्या तीन बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!