हॉस्पिटल मालिक से मांग रहा था रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार
योगनगरी स्थित एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर से रंगदारी मांगने के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूर्व में भी पुलिस छेडछाड व बल्वा सहित कई मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक देहरादून रोड ऋषिकेश स्थित पेनेशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर शुभम चंदेल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता बनकर उनके हॉस्पिटल आया अरविंद हटवाल नाम का व्यक्ति कभी किसी गरीब कन्या की शादी तो कभी किसी के इलाज के नाम पर उससे आर्थिक मदद ले चुका था। लेकिन फरवरी 2024 में आरोपी ने 25 हजार रुपए नगद देने की मांग की। आरोप है कि जब उन्होंने रकम देने से मना किया तभी से आरोपी अरविंद उनके हॉस्पिटल की बदनाम करने की लगातार धमकी देने लगा।
आरोप है कि मार्च 2024 में आरोपी ने उन्हें नटराज चौक पर रोककर धक्का मुक्की व गाली गलोच भी की।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी अरविंद हटवाल पुत्र अनुसुया प्रसाद निवासी गंगानगर,ऋषिकेश को बाला सुन्दरी मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी छेड़छाड़,बलवा सहित कई मामले दर्ज हैं।