Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

कहीं यह कोरोना तीसरी लहर तो नहीं,दून अस्पताल में 16 माह की बच्ची पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण का प्रकोर कम जरूर हुआ है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। दून अस्पताल में भर्ती एक 16 माह की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कहीं यह कोरोना तीसरी लहर की आशंका तो नहीं? बच्ची का विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है। बच्ची की हालत सामान्य है। एक माह बाद किसी बच्चे की कोरोना रिपोर्ट अस्पताल में पॉजिटिव आई है। बाल रोग विभाग के एचओडी डा. अशोक कुमार ने बताया कि राजपुर रोड निवासी बच्ची को 25 अगस्त शाम पांच बजे इमरजेंसी से भर्ती कराया गया।

बच्ची को बुखार उल्टी दस्त की शिकायत थी, भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया। खांसी-जुकाम बच्ची को नहीं था। सैंपल जांच के लिए भेजा था, जिसकी शनिवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. आयशा, डा. तन्वी, डा. विशाल कौशिक बच्ची को बेहतर इलाज दे रहे हैं। बच्ची पीआईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत सामान्य है। ऑक्सीजन की जरूरत नहीं हैं और खा पी रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!