Friday, December 5, 2025
Uttarakhand

जनता की सभी जायज मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी: अंशुल सिंह »

लक्ष्मेश्वर वार्ड के अंतर्गत आईएसबीटी के निकट नाले पर लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत रास्ता बनाया जाएगा।यह बात आज जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नाले के निरीक्षण के दौरान कही। जिलाधिकारी अंशुल सिंह आज नगर निगम अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर वार्ड में आईएसबीटी के निकट निर्मित नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर आज जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिंचाई विभाग समेत संबंधित अधिकारियों से नाले के निर्माण, इसके प्राविधान तथा विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर कहा कि जनता की सभी जायज मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने मौके पर ही उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिसाशी अभियंता को निर्देश दिए कि जहां जहां तक नाले का प्राविधान है, वहां पर नाले का कार्य किया जाए तथा नाले के ऊपर आने जाने के लिए सीढ़ियों वाला रास्ता बनाया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि रास्ता बनाने के साथ साथ आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग भी बनाई जाए, जिससे लोगों को और अधिक सुरक्षा मिल सके। उन्होंने इस कार्य को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही उपजिलाधिकारी को भी निर्देश दिए कि नाले पर बनने वाले रास्ते के कार्यों का अनुवीक्षण करें तथा रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें।

 

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि नालों की सफाई नियमित रूप से की जाए जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी कार्य प्रारंभ करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जनता को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जनहित सर्वोपरि है, इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए ही सभी कार्यों को किया जाए।इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, अधिशाषी अभियंता सिंचाई मोहन सिंह रावत समेत, जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!