योग–प्राणायाम से शिविर की शुरुआत, 69 जनसमस्याओं का मौके पर निस्तारण
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आज बाराकोट ब्लॉक के ईजडां गांव में एक भव्य जन सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर की शुरुआत आयुष विभाग द्वारा योग एवं प्राणायाम सत्र से की गई। योग प्रशिक्षिक शंकर अधिकारी, नेहा मनुला ने चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधाकर गंगवार की देखरेख में योगिक क्रियाएं कराई गई योग साधकों ने विभिन्न योग क्रियाओं के माध्यम से स्वस्थ जीवन के प्राकृतिक उपाय बताए। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि योग एवं प्राणायाम व्यक्ति के आचार, विचार और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित योग को अपनाकर स्वयं को स्वस्थ रखें और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें। उधर जन सुविधा शिविर में लगभग 1020 लोगों ने सहभागिता की। इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष 69 शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज की गईं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। आयुष विभाग के साथ-साथ होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक चिकित्सा विभागों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे, जहां सैकड़ों लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया। जिलाधिकारी ने लोगों से आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ उठाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने मौके पर 9 श्रम कार्ड, एक व्यक्ति को व्हीलचेयर एवं एक दिव्यांग को श्रवण यंत्र प्रदान किया, जिससे लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
शिविर में आधार कार्ड एवं विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए गए। ग्राम विकास विभाग की ओर से लगभग 200 लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिनका जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने पर ज़ोर दिया। रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें बड़ी राहत मिली।
शिविर के नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि शिविर में आए लोगों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली। शिविर के सफल संचालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, सीएओ धनपत कुमार, एसडीएम नितेश डांगर, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट सहित सभी विभागीय अधिकारियों ने सक्रिय सहयोग किया। शिविर में ब्लाक प्रमुख सीमा आर्या, बीडीओ एके उपाध्याय ने समन्वय स्थापित किया। इस अवसर पर निर्मल मेहरा, गोविंद वर्मा, सुभाष बगोली, आदि लोग भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कर आमजन को शीघ्र राहत पहुंचाई जाए।

