Saturday, October 25, 2025
Uttarakhand

ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही बस पलटी कई यात्री घायल

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर, ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 2 घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।बस में कुल 22 लोग सवार थे टिहरी जनपद में कंडीसौड़ के रामोलगांव के पास बस संख्या यूके 014 पीए 0548 के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी कंडिसौड़ ले जाया गया है। जहा से 02 गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया है।

घायलों के नाम:
1- आराध्य पुत्री अरविंद उम्र साल साल निवासी मंजरवाल गांव पोस्ट मैंडखाल तहसील कंडिसौड़ (एम्स रेफर)
2-  मिथिलेश पत्नी विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी छाम कंडिसौड़ (एम्स रेफर)
3- लाल बहादुर पुत्र टिकनारायण ठाकुर उम्र 33 वर्ष झारखंड वर्तमान निवासी आईटीबीपी मातली उत्तरकाशी (जिला अस्पताल बौराड़ी रेफर)
4- भक्त बहादुर (जिला अस्पताल बौराड़ी रेफर)
5- कविता  सामान्य घायल (सीएचसी कंडिसौड़)
6- हेमराज सामान्य घायल (सीएचसी कंडिसौड़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!