Sunday, September 14, 2025
Uttarakhand

बस चंद दिनों का इंतजार….. रोपवे से जा सकेंगे सुरकुंडा देवी

अगर मौसम ने ठीक ठाक साथ दिया तो आप उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद के कद्दूखाल से सिर्फ पांच मिनट में सुप्रसिद्ध सुरकंडा देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच जायेंगे। सुरकंडा रोप-वे प्रोजेक्ट में 6 टावरों के सहारे 16 ट्रालियों का संचालन किया जाएगा। एक ट्राली में 6 लोग सवार हो सकेंगे, जिससे एक दिन में तीन से चार हजार श्रद्धालु आवागमन कर सकेंगे। कई सालों से चल रहा रोपवे का सिविल वर्क पूरा हो गया है और टिकट काउंटर का कार्य चल रहा है। अगर बारिश और बर्फबारी नहीं हुई तो अगले महिने रोपवे का ट्रायल प्रारंभ हो जायेगा। अभी तक 2750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मां सुरकंडा देवीमंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से डेढ़ किमी की चढ़ाई चढ़नी पड़ती है, जिससे दिव्यांग और बुुजुर्ग श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है। रोप-वे तैयार हो जाने के बाद श्रद्धालु रोप-वे से 522 मीटर की दूरी महज पांच मिनट में तय कर मंदिर पहुंच सकेंगे।रोपवे का निर्माण प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप में केआर आनंद इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी कर रही है। 32 करोड़ की लागत से बन रहे रोपवे में पर्यटन विभाग की 25 और कंपनी की 75 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी 30 साल तक रोप-वे का संचालन करेगी। शुरुआती दौर में रोपवे का किराया 200 से 250 रुपये तक प्रति व्यक्ति रखने का प्रस्ताव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!