Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

उत्तकाशी की युवती को नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार में ठगी

यू ट्यूब चैनल पर जॉब सर्च कर एक युवक के संपर्क में आयी उत्तरकाशी की युवती के साथ हरिद्वार में मेडीकल स्टोर नौकरी देने के नाम पर ठगी की गई और आरोपी युवती से नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
उत्तरकाशी के गढ़ खाटल गांव निवासी राजेश्वरी बिष्ट को यूट्यूब चैनल पर जॉब सर्च करते हुए अंकित नाम के युवक का एक नंबर मिला। जिस पर कॉल करने पर अंकित द्वारा उसे हरिद्वार के मेडीकल स्टोर पर दस हजार की नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। उस पर विश्वास कर युवती 9 फरवरी को देहरादून आईएसबीटी पर बस से उतरी तो अमन राजपूत नामक युवक ने रिसीव किया और हरिद्वार लेकर आया।
युवती के अनुसार अगले दिन आरोपी उसे घूमाने के बहाने हरकी पैड़ी पर ले गया। आरोप है कि होटल के कमरे की चाबी अमन के पास थी। इस दौरान अमन युवती को स्टेशन पर कुछ देर इंतजार करने को कह कर कहीं चला गया। वापिस आकर युवती को होटल के कमरे की चाबी देकर पुनः चला गया। होटल पहुंचने पर युवती ने जब कमरे का ताला खोला तो उसका बैग गायब था। बैग में कपड़े, 15 हजार की नकदी, दो मोबाइल फोन कान के सोने की बाली समेत अन्य जरूरी सामान था। जिसके बाद युवती ने अमन के विरूद्ध कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी है। घटना के बाद अमन गायब है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!