Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

उत्तराखण्ड: डाक्टर ने जिस मरीज को मृत बताया, वह अंतिम संस्कार के समय जिंदा निकला

उत्तराखण्ड के हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से डाक्टर की घोर लापरवाही के चलते चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वार जनपद में लक्सर के खानपुर क्षेत्र के जिस मरीज को अस्पताल के डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था, वह अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान जिंदा निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद में लक्सर के खानपुर क्षेत्र स्थित कर्णपुर गांव 60 वर्षीय अजब सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजन उन्हें उत्तराखण्ड के जौलीग्रांट डोईवाला स्थित नामी हिमालयन अस्पताल लेकर गए। थे। वहां बताया गया कि मरीज का ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया है। अजब सिंह के पुत्र अनुज के अनुसार अस्पताल के डॉक्टरों ने 4 दिन तक अजब सिंह को वेंटिलेटर पर रख कर इलाज के नाम पर करीब 1,70,000 रुपये वसूले, लेकिन मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ। बीते दिन चिकित्सक ने अजब सिंह को मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद परिजन अजब सिंह का शरीर घर ले आए। अजब सिंह की मृत्यु की सूचना मिलने पर उनके परिवार में रोना-धोना मच गया। रिश्तेदार सहित गांव के काफी लोग उनके अंतिम दर्शन और शवयात्रा में शामिल होने के लिये उनके घर पर इकट्ठे हो गये। लेकिन जब अंतिम संस्कार से पहले अजब सिंह को नहलाया जा रहा था, तभी उनकी सांसें चलती महसूस हुईं। इसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर भागे। फिलहाल लक्सर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ग्रामीण को भर्ती जौलीग्रांट अस्पताल के डाक्टर ने उनके पिता को जिंदा रहते मृत घोषित कर दिया। वे मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!