Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

11 साल के स्कूली बच्चे से डरा प्रशासन, मुचलका पाबंद किया

हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में होने वाली हिंदू पंचायत तो नहीं हुई लेकिन इसको लेकर प्रशासन कितना हड़बड़ाया हुआ था इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने 11 साल के एक मासूम स्कूली बच्चे को भी कानूनी रूप से मुचलका पाबंद कर दिया। जिसके बाद प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शांति व्यवस्था को लेकर खतरा महसूस होने पर प्रशासन ने हिंदू पंचायत रोकने के लिए 32 लोगों को मुचलका पाबंद किया था। जिसमें 11 साल का नाबालिग बच्चा भी शामिल है। जब मुचलका पाबंद लोग अपना मुचलका भरने के लिए एसडीएम कोर्ट में पहुंचे तो तब पता चला कि इनमें ग्यारह साल का बच्चा भी शामिल है। मुचलका भरने पहुंचे बच्चे को देखकर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब देते नहीं बना।
एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 32 में से 22 लोगों ने मुचलका भर दिया है। बताया कि ग्यारह साल के बच्चे के मामले का पता चला है। बच्चे का नाम इससे निकाला जाएगा।
बता दें कि मुचलका पाबंद करने के साथ पुलिस ने शांति भंग में स्वामी दिनेशानंद भारती निवासी रुड़की, मांगे, विपिन कुमार सैनी, पंकज कुमार निवासी डाडा जलालपुर, अशाोक कुमार पांडे निवासी जैनपुर झंझेडी, सुबोध शर्मा निवासी बंघेड़ी महावतपुर, स्वामी आनंद स्वरूप, परमानंद महाराज, आत्मानंद महाराज, गिरीश चंद मिश्रा निवासी हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!