Tuesday, April 22, 2025
DeharadunHealthLatestUttarakhand

देहरादून में हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी,सीएमओ ने सभी अस्पतालों को बेड-दवा की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा

गर्मियों के मौसम में हीट वेव (ब्लू) और जल जनित बीमारियों को लेकर देहरादून के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने राजधानी के सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि गर्मी और जल जनित बीमारियों को लेकर अलर्ट मोड पर रहे। किसी भी तरह की परेशानी खड़ी होने पर अस्पताल में बेड और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ रोजाना आईडीएसपी को रिपोर्ट की जाए।

देहरादून के सीएमओ डॉक्टर मनोज रावत ने बताया कि गर्मियों के मौसम में हीट वेव और जल जनित बीमारियां बढ़ने लगती हैं। इस मौसम में डायरिया, टायफाइड का पीलिया के रोग अधिक आने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि आईडीएसपी से मिल रही रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हो रही है। इसलिए राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट करने के साथ-साथ आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए एसीएमओ डॉक्टर राजीव दीक्षित हीट वेव पर नोडल एवं मॉनिटरिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं। जो राजधानी के सभी अस्पतालों से कोऑर्डिनेटर करेंगे। गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों की लगातार अपडेट लेंगे। इसके साथ उन्होंने आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!