Saturday, September 13, 2025
KotdwarUttarakhand

सेवा पखवाड़ा मनाएगी भाजपा: 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनसेवा के कार्यक्रम

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सिंतबर से लेकर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाते हुए जनसेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबध में शनिवार देर शाम को पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कहा कि 17 सितंबर को जिला स्तर और 18 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी के हर मंडल में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही 17 सितंबर और 2 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।

सेवा पखवाड़ा के निमित्त 17 सितंबर को सभी जिलों में संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से नागरिकों को अवगत कराया जाएगा। पखवाड़े के दौरान स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। भाजपा जिला प्रभारी नवीन ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व और उनके द्वारा देशहित में लिए लिए गए ऐतिहासिक निर्णय हम सबके लिए अनुकरणीय है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले रक्तदान कार्यक्रमों में रक्तदान का रिकॉर्ड बनने जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने कहा कि जिले के सभी मंडलों में कार्यशालाएं आयोजित कर बूथ स्तर तक कार्यक्रम संपन्न करने की योजना बनाई गई है, जिसमें कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहेगा। इस मौके पर लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत, यमकेश्वर विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट, महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत, सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक जगमोहन रावत, नगर अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, जयहरीखाल ब्लॉक प्रमुख रणवीर सजवाण, बीना राणा, प्रकीर्ण नेगी और सूरज नेगी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!