Wednesday, October 22, 2025
dehradunUttarakhand

केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल और पिथौरागढ़ द्वारा “स्वच्छता” और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल और पिथौरागढ़ द्वारा स्वच्छता और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

नैनीताल में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इसाई नगर, हल्द्वानी में स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के बीच आशुभाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। देवेंद्र और शगुन ने आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।

बागेश्वर में कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल, कठैतबाड़ा में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 5.0 और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी, समूह चर्चा और व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों के लिए भाषण, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रमों में विभाग के अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा इस दिशा में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!