Saturday, September 13, 2025
India

सहायक प्राध्यापक की भर्ती के लिए 7 दिसंबर तक करें आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय मेे विभिन्न विषयों के 251 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। विश्वविद्यालय ने इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 07 दिसंबर, 2021 कर दी है। सहायक प्राध्यापकों के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। परीक्षा में अभ्यर्थी का कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पीएचडी की भी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा यूजीसी नेट क्वालीफाई होना भी जरूरी है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 07 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। विषयवार रिक्तयों का विवरण इस प्रकार है।
हिंदी-19, इतिहास-01, इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स एंड कम्युनिकेशन-01, लॉ- 19, लाइब्रेरी एंड, इन्फॉर्मेशन साइंस- 02, लिंग्वेस्टिक्स- 04, मैनेजमेंट स्टडीज-29, बुद्धिस्ट स्टडीज- 06, केमेस्ट्री- 14, क्लस्टर इनोवेशन सेंटर- 02, कॉमर्स- 17, अफ्रीकन स्टडीज- 01, एंथ्रोपोलॉजी- 01, बायो-फिजिक्स- 02, बॉटनी- 03, ईस्ट एशियन स्टडीज- 07, एजुकेशन- 02, इलेक्ट्रॉनिक साइंस- 02, अंग्रेजी- 04, फाइनेंस एवं बिजनेस इकोनॉमिक्स-04, जियोग्राफी-02, जियोलॉजी-02, साइकोलॉजी-06, पंजाबी-01, स्लावोनिक एंड फिनो यूगियन स्टडीज-07, सोशियोलॉजी-04, स्टेटिक्स-05, वुमन स्टडीज- 01, जर्मेनिक एंड रोमांस स्टडीज-14, मैथमेटिक्स-02, मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज एंड लिटरेरी स्टडीज- 11, म्यूजिक-16, ऑपरेशनल, रिसर्च-03, पर्शियन-02, फिलॉस्फी-02, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स-17, प्लांट मॉलीक्यूलर बायोलॉजी- 02, पॉलिटिकल साइंस- 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!