Monday, September 15, 2025
new tehriUttarakhand

मैती मिलन मेले में रंगारंगा कार्यक्रमों की रही धूम

बौराड़ी में चौथा एक दिवसीय मैती मिलन मेला रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। मेले में आयोजकों ने ध्याणियों को कलेऊ वितरण कर पारपंरिक परंपराओं का निर्वहन किया। मेले में स्वामी रामतीर्थ विद्या मंदिर के अध्यापक सतीक चमोली को मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय के हाथों मैती सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर मेलार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जमकर थिरके। मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मेले स्थानीय संस्कृति के द्योतक हैं, लेकिन नई टिहरी में पुरानी टिहरी जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव है और ऐसे मेले इस अभाव की पूर्ति करते हैं। इसलिए मेले को आगामी सालों में व्यापक बनाने के लिए काम किया जाएगा।

प्रयास रहेगा की ऐसे मेलों को राजकीय घोषित करवा जाय। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता खेम सिंह चौहान ने कहा कि मेले जीवंत संस्कृति का रूप हैं। इसलिए मैती मिलन मेले के आयोजकों ने मेले की परंपराओं को जीवंत करने का काम किया है। इस मेले को निरंतर आगे बनाये रखने के लिए साथ मिलकर काम किया जाएगा और आने वाले सालों में मेला और भव्य होगा। मैती मिलन मेले के संयोजक अनुसूया प्रसाद नौटियाल ने कहा कि मैती मिलन मेले को निरंतर निखारने का काम किया जा रहा है, ताकि नई टिहरी में सांस्कृतिक गतिविधियों की शून्यता को भरा जा सके और मेले की मदद से पैराणिक परंपरा और ध्याणियों को कलेऊ वितरण की परंपरा को जारी रखा जाय। ध्याणियों के लिए कलेऊ निर्माण में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी के लिए उन्होंने आभार जताया।

डा. सीमा नौटियाल ने कहा कि मैती मिलन मेला अपने चौथे साल में चरम पर रहा। मेले में सुरगंगा महाविद्यालय के छात्रों और स्टाफ ने स्तरीय रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेलार्थियों का मनमोहा। इस मौके पर सुषमा उनियाल, सीमा रावत, प्रतिमा भट्ट, सभासद उर्मिला राणा, मधु भट्ट, दर्शनी रावत, विमला खड़का आदि मौजूद रहे। मेले का संचालन शैलेंद्र चमोली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!