Saturday, September 13, 2025
haldwaniHaridwarIndiaNewsUttarakhand

स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पत्रकारों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ Uttarakhand) की हरिद्वार जनपद इकाई द्वारा यहां 79वां स्वतंत्रता दिवस, बड़े हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था से जुड़े पत्रकारों के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कु0 याशु पाल एवं ईशु पाल ने देशभक्ति गीत पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मा0 आयांश पाल ने भी देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। मा0 अध्ययन राजपूत एवं तृषान राजपूत ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को बार-बार ताली बजाने के लिए मजबूर कर किया। यूनियन की जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या ने भी स्वरचित गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर संगठन द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तृति देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे यूनियन के मार्गदर्शक और संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद आन्दोलनकारियांे का स्मरण करते हुए सभी से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए देश और समाज के हित में कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में उत्तराखण्ड के योगदान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व ही नहीं, बल्कि हमारी विरासत और बलिदानों की याद दिलाने वाला दिन है। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार, पूर्व प्रदेश सदस्य धनसिंह बिष्ट ने जनपद इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन महासचिव मुकेश कुमार सूर्या ने किया। इस मौके पर वरि0 पत्रकार संजय अग्रवाल, विनोद चौहान, नवीन पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह रावत, प्रभाष भटनागर, सूर्या सिंह राणा, नवीन कुमार, गणेश भट्ट, भगवती गोयल आदि मौजूद रहे। नैनीताल. नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की नैनीताल जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष धर्मानंद खोलिया के नेतृत्व में हल्द्वानी स्थित लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में प्रभात फेरी व ध्वजारोहण किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी, जिला महासचिव ईश्वरी दत्त भट्ट, नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता, प्रदेश सदस्य राजकुमार केसरवानी, शंकर पांडे, कंचन सिंह परिहार, वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह गंगोला, गिरीश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!