Thursday, October 23, 2025
paurigarhwalUttarakhand

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में जिलाधिकारी ने दिया हरित-संरक्षण का संदेश

जनपद पौड़ी गढ़वाल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अगुवाई में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुई। उन्होंने स्वयं पौड़ी नगर में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व के साथ आमजन को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

रैली उपरांत जिलाधिकारी ने पौड़ी बस स्टेशन परिसर में नगर पालिका अध्यक्षा, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और आमजन के साथ व्यापक सफाई अभियान चलाया और उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पर्यावरण मित्रों को रेनकोट तथा दुकानदारों को डस्टबिन वितरित किए गए, ताकि स्वच्छता प्रयास स्थायी और प्रभावी हो सकें।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, पौधरोपण, जनजागरुकता रैलियां, प्रतियोगिताएं और विशेष सफाई अभियान आयोजित किए गए।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कोई सरकारी कार्यक्रम मात्र नहीं, बल्कि हर नागरिक का अभियान है। जब जनभागीदारी से मोहल्ला, गांव और कस्बा स्वच्छ बनेगा, तभी पूरा जनपद स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा।
उन्होंने कहा कि भले ही यह अभियान 15 दिन चलता है, लेकिन जीवन के प्रत्येक दिन, प्रत्येक समय और प्रत्येक क्षण में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इसे अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से स्वच्छता के प्रति लोगों का नजरिया भी बदला है, जिसमें सभी का सहयोग है।

जिलाधिकारी ने सड़कों पर घूम रहे पशुओं के बारे में लोगों से अपील की कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें, क्योंकि इससे गंदगी के साथ-साथ दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से गौशालाओं की सूची उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज का दिवस और यह पखवाड़ा पर्यावरण मित्रों को समर्पित है, जिनके सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पा रहा है और लोग जागरूक हो रहे हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि पौड़ी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। स्वच्छता पखवाड़ा जनभागीदारी से ही सफल होगा।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत जनपद की सभी तहसीलों एवं विकासखंडों में भी स्वच्छता रैलियां तथा कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही विद्यालयों, ग्राम पंचायतों और बाजार क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं।

इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवकों और आमजन की व्यापक भागीदारी रही। इससे न केवल स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता बढ़ी, बल्कि लोगों में सफाई के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित हुआ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गायत्री बिष्ट सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!