Sunday, September 14, 2025
chamoli

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले

पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट रविवार सुबह 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही  बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

बताते चलें कि 16 मई को गोपीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ की चल-विग्रह उत्सव डोली को श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ रुद्रनाथ धाम के लिए विदा किया था। उस दिन डोली रात्रि विश्राम को पुन्गु पहुंची और अगले दिन यानी 17 मई को पनार बुग्याल होते हुए सायं को रुद्रनाथ धाम पहुंची। जिसके बाद 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में भगवान रुद्रनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।

चतुर्थ केदार के रूप में पंचकेदारों में विशिष्ट स्थान रखने वाले रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के एकनान स्वरूप यानी मुख की पूजा होती हैं। कपाट खुलने के साथ ही अगले छह माह तक रुद्रनाथ में भगवान की नियमित पूजा-अर्चना की जाएगी। रुद्रनाथ मंदिर ग्रीष्म काल में 6 माह मई से लेकर अक्टूबर तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है। वहीं शीतकाल में 6 माह रुद्रनाथ भगवान की पूजा अर्चना गोपीनाथ मंदिर में की जाती है। चमोली पुलिस-प्रशासन ने भी रुद्रनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी कर ली है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चमोली पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से रुद्रनाथ यात्रा पर आने का अनुरोध किया है। वहीं यात्रियों से अपील भी की है कि वो अपनी यात्रा के दौरान पर्यावरण का भी ख्याल रखें व साफ सफाई का विशेष ध्यान दें, जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!