Thursday, October 23, 2025
Haridwar

आबादी क्षेत्र में फिर हाथियों की धमक, ई रिक्शा को किया तहस-नहस

हरिद्वार। हाथियों के जंगल की ओर से आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है। हाथियों के आए दिन आबादी क्षेत्र में आने के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। आलम यह है कि लोग अब रात्रि में घर से बाहन निकलने में भी डरने लगे हैं।

बुधवार की सुबह एक बार फिर से हाथियों का झुंड राजा गार्डन स्थित महेंद्र विहार कॉलोनी से आ धमकी। हाथियों की संख्या तीन बतायी गई है। कालोनी से गुजर रहे हाथियों ने इस बार सड़क पर खड़ी एक ई रिक्शा को अपना निशाना बनाया। हाथियों ने ई रिक्शा को तहस-नहस कर दिया। इसके बाद हाथी जंगल की ओर निकल गए।

हाथियों के उग्र होने व आए दिन आबादी क्षेत्र में आने से लोगों में दहशत का माहौल है। कालोनीवासियों ने वन विभाग से आबादी क्षेत्र में हाथियों के आने पर रोकथामकरने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!