Tuesday, January 21, 2025
HaridwarLatestNewsUttarakhand

विद्यार्थियों को फेरूपुर चौकी इंचार्ज ने पढ़ाया नशा उन्मूलन का पाठ

त्रिलोक चन्द्र भट्ट

हरिद्वार। एनएसएस शिविर के तीसरे दिन जमदग्नि पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने के. वी. एम. पब्लिक स्कूल बादशाहपुर से एक रैली का आयोजन किया। जिसमें जन-जन का बस एक ही नारा नशा मुक्त हो देश हमारा, नारे लगाते हुए सुभाष चंद्र बोस की टीम ने कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर के नूतृत्व में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
नुक्कड़ नाटक की थीम ‘नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड’ थी। इसमें बच्चों ने गांव वालों को संदेश दिया के नशा समाज को कैसे बर्बाद कर रहा है और हम नशे से कैसे दूर रह सकते हैं। जमदग्नि पब्लिक स्कूल इस मुहिम में एक अहम भूमिका निभा रहा है।
जम्दग्नि पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू शर्मा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कार्यक्रम अधिकारी सुमित ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और बौद्धिक कार्यक्रम में फेरारीपुर चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक ने बच्चों को नशा कैसे शुरू होता है और उसको कैसे खत्म किया जा सकता है इस पर अपने विचार रखे। उन्होंने बच्चों को साइबर क्राइम से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सह कार्यक्रम अधिकारी रितिक शर्मा, सोनाली जोशी, , सार्थक ठाकुर , मनीषा नेगी , वीरेंद्र सिंह आदि लोगों ने सराहनीय कार्य किया। रैली को सफल बनाने में टीम लीडर – वर्णिका , और टीम के सदस्य अतिक ,आदित्य सिंह, अधिका, दक्ष परमार , माही सैनी , शौर्य चौधरी , युवराज पवार , लक्षित भाटी , कनिष्क ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!