खनन कारोबारी पर जानलेवा हमले में शूटर समेत पांच गिरफ्तार
खनन कारोबारी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक बाइक बरामद की है। आरोपियों ने खनन व्यवसायी को जान से मारने की नीयत से उस पर गोलियों की बौछार की थी, इस घटना में एक राहगीर भी घायल हुआ था।
कोतवाली रूडकी पुलिस के मुताबिक बीती 20 अक्तूबर को खनन व्यवसायी गुलाम साबिर पर जानलेवा हमला हुआ था। घटना के समय पीडित अपनी थार में सवार था। इस घटना में राहगीर वारिस को गोली लगी थी। इस घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब मुख्य षड़यंत्रकारी सुधीर व शूटर प्रीतम उर्फ कल्लू को घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर षडयन्त्र में 03 अन्य के शामिल होने व मुठभेड में घायल आरोपी सहित वारदात में चार शूटरो के शामिल होने की जानकारी मिली। उसके पुलिस ने 03 षड़यंत्रकारियों को भी पकड़ लिया। चारों शूटर में से दो शूटर को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी की तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम सुधीर पुत्र चरण सिंह, प्रीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र, मुर्सलीन पुत्र मुस्तकीम, हसनुज्जमा पुत्र अख्तर औरआरिफ उर्फ हाकम पुत्र घसीटा है।