Friday, February 14, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का किया शुभारंभ

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के साथ द्वार, चाहरदीवारी, श्मशान घाट निर्माण के कार्यों का शुभारंभ रिबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य का काम सुचारू रहेगा। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से समस्याओं को बताने का आह्वान भी किया। इस दौरान उन्होंने शाहपुर शीतलाखेड़ा में वालीवाल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम झाबरी में द्वार निर्माण, ग्राम अम्बूवाला में शमशान घाट का निर्माण, ग्राम सुकरासा में सड़क मार्ग निर्माण, ग्राम डांडी में द्वार एवं श्मशान घाट निर्माण, ग्राम इब्राहिमपुर में सड़क व चाहरदीवरी का निर्माण और ग्राम इक्कड़ में द्वार निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि सभी विकास कार्य एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की लागत से होंगे। उन्होंने कहा कि इन सभी कामों से ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों को गति मिलेगी और क्षेत्रवासियों को सुविधा होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार में किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सभी क्षेत्रों में तमाम तरह के विकास कार्य गतिमान है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने प्रदेश में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में बीमार होने पर प्रत्येक नागरिक को 5 लाख का निशुल्क इलाज देकर सरकार ने बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग आज विकास कार्य कराने के बजाए उनमें अवरोध डालने का काम कर रहे हैं।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, ग्राम प्रधान सतीश कुमार, विधानसभा संयोजक चौधरी सत्यकुमार, रेनू चौधरी, योगेश प्रजापति, ब्रजमोहन पोखरियाल, चीनू चौधरी, धर्मवीर, श्रवण चौहान, उप ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, चंद्रकिरण सिंह, अरुण रेड्डी, सौरभ शर्मा, आदि उपस्थित रहे। वहीं, शाहपुर शीतला खेड़ा में शुरू हुए वालीवाल टूर्नामेंट में आयोजक मंडल में ग्राम प्रधान दीपक सैनी, उप प्रधान छोटू जयंत, महावीर प्रधान, अनिल मास्टर, जिला पंचायत सदस्य संजय सरदार, सन्नी, विरेंद्र, सोनू सरदार, सुनील सैनी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!