Thursday, October 23, 2025
paurigarhwalUttarakhand

जयहरीखाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन

जनपद पौड़ी में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सेवा पर्व के तहत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत द्वारा किया गया। शिविर में कुल 173 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही हैं, बल्कि आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने में भी बड़ी भूमिका निभायी जा रही है।”

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं देखभाल, आयरन-कैल्शियम की निःशुल्क खुराक, आंख एवं कानों की जांच, टीबी जांच व एक्सरे सहित विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई तथा मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इस दौरान 03 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि आज जयहरीखाल शिविर के अतिरिक्त जिले में 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से ग्रामीणों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई, जिसमें कुल 316 लोगों ने लाभ प्राप्त किया।

इसके साथ ही राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 17 विद्यालयों में सेशन आयोजित कर 1517 छात्र–छात्राओं को पोषण एवं मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी परामर्श प्रदान किया गया। वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वास्थ्य टीमों द्वारा 1008 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी।

शिविर में ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल रणवीर सजवाण, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ बौठियाल, डॉ. जे.सी. ध्यानी, डॉ. रीता काला, डॉ. राशिद खान, डॉ. हरेंद्र कुमार, अरविंद नेगी एवं पुनीत बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!