Wednesday, January 28, 2026
Uttarakhand

गेस्ट टीचरों का मानदेय 15 से 25 हजार हुआ, शासनादेश जारी

धामी सरकार की पहली कैबीनेट में लिए गये फैसले के बाद सरकार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत गेस्ट टीचरों का मानदेय 15 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है। राज्यपाल की ओर से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद शासनादेश जारी हो गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होने के कारण जो अतिथि शिक्षक हटाए गए हैं, उन्हें नए कॉलेजों में समायोजित किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालयों में आवश्यकता को देेखते हुए खाली पदों पर 253 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। कॉलेजों में स्थायी शिक्षक आने से पद खाली नहीं हैं। जिससे अतिथि शिक्षक बाहर हुए हैं, लेकिन सरकार उन्हें नए कॉलेेजों में समायोजित करेगी। जो शासनादेश जारी हुआ है उससे राज्य के चार हजार से अधिक गेस्ट टीचर लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!