गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी जाना प्रतिबंधित
मकर सक्रांति के पावन पर्व पर देश के विभिन्न प्रान्तों से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। जिसमें उत्तराखण्ड, हिमाचल और पंजाब से सबसे अधिक यात्री हरिद्वार आते हैं। लेकिन इस बार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण श्रद्धालु पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी नहीं लगा पायेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी ने 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्थानीय व बाहरी लोगों का हरकी पैड़ी क्षेत्र में जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 14 जनवरी को किसी भी हालत में गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र पर नहीं जाने दिया जाएगा। अगर कोई जाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।