Saturday, September 13, 2025
India

महाराष्ट्र के मंत्री ने आपा खोया, एनसीबी अधिकारी को दी धमकी, कहा ….दबाव डालने वाला तेरा बाप कौन है?

महाराष्ट्र सरकार जिस दिन से बनी है उसी दिन से उसके कोई न कोई मंत्री अपनी हनक को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। हाल में ही एनसीपी नेता और सरकार के मंत्री नवाब मलिक सुर्खियों में हैं। उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशा करोबारियों, सप्लायरों और उनके शरणदाताओं के खिलाफ की जा रही कार्यवाही रास नहीं आ रही। इसी लिए वे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर के समीर वानखेड़े पर हमलावर हो गये हैं। सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर को धमकी दी है कि साल भर के अंदर न सिर्फ नौकरी जाएगी बल्कि जेल में भी डाला जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान नवाब मलिक ने कहा कि मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूं कि सालभर में आपकी नौकरी जाएगी। आप हमें जेल में डालने के लिए आगे आए थे। अब आपको जेल में देखे बिना इस देश की जनता खामोश नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे झूठे केसों के सबूत हैं। नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी वानखेड़े से इतने खफा थे कि उन्होंने यहां तक कह डालाकि दबाव डालने वाला तेरा बाप कौन है? वो हमें बताओ, तेरा बाप कितना भी दबाव डालने की कोशिश करे नवाब मलिक किसी के बाप से डरने वाला नही हैं और तुझे जेल में डाले बिना मैं रुकने वाला नही हूं ये आज मैं स्पष्ट कर देता हूं।
नवाब मलिक के बयान पर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। व े(नवाब मलिक) बड़े मंत्री है। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकी से मेरा मनोबल गिरेगा नहीं बल्कि मेरा हौसला और मज़ूबत होगा मैं और अच्छे से काम करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!