Thursday, October 23, 2025
dehradunUttarakhand

शहीद सम्मान यात्रा: पौड़ी के 29 शहीदों के घरों से मिट्टी संग्रहण का कार्य जारी

पौड़ी जनपद में चल रही शहीद सम्मान यात्रा शौर्य और बलिदान की अमर गाथा बनकर उभर रही है। इस पवित्र यात्रा के तहत जनपद के 29 वीर शहीदों के आंगन से मिट्टी संग्रहीत की जा रही है। यह मिट्टी आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित शौर्य स्थली और शहीद स्मारकों में अमर प्रतीक के रूप में सुरक्षित की जाएगी।

अब तक 26 में से 20 शहीदों के घरों से मिट्टी संग्रहित की जा चुकी है, जिसे लैंसडाउन में सुरक्षित रखा गया है। सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडाउन कर्नल वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि यह प्रक्रिया केवल श्रद्धांजलि ही नहीं, बल्कि शहीद परिवारों के गर्व और समाज के लिए प्रेरणा का माध्यम है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह रावत ने बताया कि 3 अक्टूबर को शेष तीन शहीदों के घरों से मिट्टी संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी को शौर्य गाथा से प्रेरित करना और देशभक्ति की भावना को सदैव जीवित रखना है।

स्थानीय लोग भी इस यात्रा से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। उनका कहना है कि यह प्रयास शहीद परिवारों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है और यह संदेश देता है कि राष्ट्र रक्षा के लिए दिया गया बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

यात्रा का समापन 5 अक्टूबर को लैंसडाउन में भव्य कार्यक्रम के साथ होगा। इसमें शहीद परिवारों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता रहेगी। इस अवसर पर संग्रहीत मिट्टी को शौर्य स्थली के लिए सुरक्षित रखा जाएगा और शहीदों को नमन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!