आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट की दीवार फांदकर परीक्षा केंद्र में घुसा था मास्टरमाइंड खालिद मलिक
मोजे में छुपा कर ले गया था मोबाइल
हॉल में बैठकर ही प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर भेजा अपनी बहन सबिया को और उसने प्रोफेसर को किया फॉरवर्ड
जिस नौ नंबर कमरे में खालिद मालिक परीक्षा दे रहा था उसमें जैमर नहीं लगा था,मास्टरमाइंड की दूसरी बहन की संलिप्ता भी आ रही है सामने
पर गिरफ्तार हुए खालिद व उसकी बहन सबिया के द्वारा बताई जा रही स्टोरी को सही नहीं मान रहे हैं लोग
भाजपा हरिद्वार के जिला मीडिया संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान के कॉलेज (परीक्षा केंद्र) से हुआ है पेपर लीक
देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी खालिद मलिक को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसके खुलासों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि खालिद बहादुरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज की पिछली दीवार फांदकर परीक्षा केंद्र में दाखिल हुआ। हैरानी की बात यह रही कि उसने मोबाइल फोन जुराब में छिपाकर अंदर ले जाने में सफलता पाई, जबकि गेट पर चेकिंग चल रही थी। मास्टरमाइंड खालिद ने परीक्षा हॉल में बैठे-बैठे ही प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर अपनी बहन सबिया को भेजी। सबिया ने यह फोटो टिहरी निवासी प्रोफेसर सुमन चौहान तक पहुंचाई। शुरुआत में जैमर एक्टिव होने से संदेश नहीं जा सका, लेकिन खालिद वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर बाहर निकला और वहां से फोटो ट्रांसफर कर दिया।देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी संगठित गिरोह की भूमिका सामने नहीं आई है। फिलहाल इसे पर्सनल चीटिंग का मामला माना जा रहा है। हालांकि पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।सबसे अहम सवाल यह है कि परीक्षा हॉल में खालिद को फोटो खींचते हुए किसी ने क्यों नहीं देखा..? और दीवार फांदकर स्कूल में दाखिल होने के बावजूद सुरक्षा एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी? यह घटना परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस अब इन खामियों की बारीकी से जांच कर रही है कि आखिर सख्त चेकिंग और जैमर के बावजूद मोबाइल फोन परीक्षा हॉल तक कैसे पहुंच गया। वहीं जांच में पता चला है कि जिस कमरा नंबर 9 में खालिद मलिक परीक्षा दे रहा था उसमें जैमर ही नहीं लगा था। पुलिस की छानबीन में मास्टरमाइंड खालिद की दूसरी बहन की संलिप्ता भी सामने आ रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में अभी कई और गिरफ्तारियां होगी। खालिद मालिक उसकी बहन सबिया और प्रोफेसर सुमन चौहान को गिरफ्तार किया जा चुका है। बहादुरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज प्रबंधन और वहां के टीचरों से भी पूछताछ होगी।