सुरकंडा मन्दिर में होने वाले मेले को लेकर बैठक
सुरकंडा मन्दिर में आयोजित गंगा दशहरा मेले के सम्बंध में पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान पुलिस ने कहा कि मेले के दौरान सड़क पर दुकानों का सामान न रखा जाए। मंगलवार को चम्बा थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने कद्दूखाल में मन्दिर समिति, व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि चार और पांच जून को सुरकंडा मन्दिर में मेला होना है।
उक्त मेले में में बाहरी लोगों के सत्यापन के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि व्यापारी सड़क मार्ग पर अतिक्रमण न करे और सामान दुकान के अंदर ही रखे। टैक्सी यूनियन को बताया गया कि वाहन नियत पार्किंग में ही खड़ा करे व यात्रियों से भारीभरकम किराया भाड़ा न वसूला जाए। साथ ही ओवरलोडिंग पर चालान किया जाएगा। बैठक में मंदिर समिति ने आश्वस्त किया कि आने वाले यात्रियों को समिति की तरफ से यथोचित सहायता की जाएगी।