BJP प्रत्याशी राजीव शर्मा के चुनाव कार्यालय का सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया उद्घाटन
शिवालिकनगर अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान, कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने भी संबोधन दिया। वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान नगर पालिका शिवालिकनगर में कराए गए विकास कार्यों और अन्य उपलब्धियों को गिनाया।