Wednesday, October 22, 2025
GarhwalKumaunLatestNewsrudrapurUttarakhand

एनयूजे अध्यक्ष की स्वस्थ पत्रकारिता और पत्रकारों की समस्याओं पर परिचर्चा

रूद्रपुर। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने आज उधमसिंहनगर में पत्रकार प्रतिनिधियों से भेंट कर वर्तमान समय से स्वस्थ पत्रकारिता के सम्मुख आ रही चुनौतियों और पत्रकारों की समस्याओं पर परिचर्चा की।

स्थानीय रेस्टोरेंट में आयोजित एक बैठक में पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जहां पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की, वहीं स्वस्थ पत्रकारिता के मार्ग में आ रही चुनौतियों पर भी अपनी बात रखी। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और मांगों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कमल श्रीवास्तव ने प्रशाासन द्वारा पत्रकारों की उपेक्षा और उनके हितों से जुड़े मामलों पर सरकारी भेदभाव का मामला उठाया। उन्होंने सूचना विभाग और सरकार की नीति और रीति पर भी सवाल उठाये। कमल श्रीवास्तव ने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) का प्रदेशस्तीरीय नेतृत्व संभालने और उत्तराखण्ड में किसी पत्रकार संगठन की पहली महिला प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दया जोशी को बधाई और शुभकमानाएं दी, और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड के पत्रकारों की आवाज बुलंद होगी।
सुरजीत बत्रा ने समान उद्देश्य और लक्ष्य के लिए काम करने वाले पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया। प्रकाश अधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को वक्त जरूरत और संकट के समय मदद करने वाले जमीनी संगठनों की जरूरत है। उन्होंने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिसट्स का नाम लेकर कहा कि संगठन वास्तव में पत्रकार हितों के लिए काम कर रहा है। बैठक में सागर गाबा, अभिषेक बत्रा, रामप्रताप सिंह, जे0 अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!