Saturday, October 25, 2025
Uttarakhand

गोद में बच्चा लेकर सफर कर रही महिला यात्री को सीट से उठाने पर परिचालक निलंबित। ड्राइवर भी बर्खास्त

ऋषिकेश-रूपेड़िया मार्ग पर यात्रियों से भरी बस में गोद में बच्चा लेकर सफर कर रही एक महिला यात्री को सीट से उठा कर उस पर सामान भरने वाले कंडक्टर और ड्राइवरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज ने कंडक्टर को निलंबित करने के साथ बस को दोनो ड्राइवरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
इसी माह चौदह मार्च को नेपाल के यात्रियों से भरी ऋषिकेश डिपो की साधारण बस संख्या यूके07-पीए-3082 में रुपैड़ि‍या जा रही नेपाल की महिला यात्री को चालक-परिचालक ने जबरन सीट से उठाकर वहां सामान लाद दिया था। यह महिला आपातकालीन द्वार वाली सीट पर गोद में बच्चे को लिए बैठी हुई थी। उक्त बस के नजीबाबाद पहुंचने पर परिचालक ने आपातकालीन द्वार खोलकर वहां से सामान बस में चढ़ाया एवं महिला को जबरन सीट से उठा दिया। सामान सीट पर रखने व जबरन उठाने का महिला ने विरोध किया तो परिचालक ने उससे बदसलूकी की और बस से उतारने की धमकी दी। जब अन्य यात्रियों ने विरोध किया तो बस के दोनों चालक भी बीच गैलरी में आ गए और महिला व शेष यात्रियों को धमकाया। बस से उतारने की धमकी सुनकर यात्री डर गए और फिर किसी ने विरोध नहीं किया। यह हालात रहे कि महिला ने बच्चे को गोद में लेकर रुपैड़ि‍या तक का सफर तय किया।
बस में सवार एक छात्र ने मोबाइल पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। साथ ही सीट पर लादे गए सामान व बच्चे को गोद में लेकर सफर करने वाली महिला की कुछ फोटो भी खींच लीं। छात्र ने बस में अंकित रोडवेज अधिकारियों के शिकायती नंबर पर वीडियो व फोटो शेयर कर दिए। यही नहीं, छात्र ने बस में से ही मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता से फोन पर बात की व
उन्हें घटनाक्रम की जानकारी दी। मंडल प्रबंधक ने परिचालक से फोन पर बात कराने को कहा तो छात्र ने बताया कि परिचालक उसे भी धमकी देगा और बस से उतार देगा। उसी दिन कार्रवाई करते हुए मंडल प्रबंधक ने दोनों चालक व परिचालक को आफरूट करने के आदेश दे दिए थे।
देहरादून मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने जांच घटना को सही पाये जाने पर अब नियमित परिचालक संजय वर्मा को निलंबित कर दिया, जबकि बस में सवार दोनों विशेष श्रेणी संविदा चालकों को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए। लंबी दूरी के कारण इस बस पर दो चालक तैनात रहते हैं। इससे पूर्व मंडल प्रबंधक ने पहले मामले की जांच एजीएम ऋषिकेश पीके भारती को सौंपी थी, लेकिन उनकी ओर से जांच में हीलाहवाली किये जाने पर मंडल प्रबंधक ने छात्र द्वारा भेजे गये वीडियो एवं फोटो की खुद जांच का निर्णय लेते हुए छात्र के मोबाइल पर बात कर बयान दर्ज किए। फिर बीती रोज कार्रवाई के आदेश दिए। मंडल प्रबंधक ने एजीएम ऋषिकेश को भी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने तत्काल कार्रवाई कर उन्हें अवगत नहीं कराया तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!