Friday, February 14, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

सर्व समाज की महा पंचायत को होने से पुलिस ने रोका, लक्सर की सीमा चारों ओर से की सील

लक्सर में विधायक उमेश कुमार के पक्ष में सर्व समाज की महापंचायत होनी थी,विधायक उमेश कुमार ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील खानपुर प्रकरण में सर्वसमाज ने विधायक उमेश कुमार के समर्थन में एक महा पंचायत का लक्सर में आयोजन किया था। महापंचायत में यूपी, हरियाणा, दिल्ली, गाजियाबाद एवं अन्य जिलों व क्षेत्र से 36 समाज के लोगों की भीड़ लक्सर के लिए पहुंची थी जिसको प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को रोकने का प्रयास किया गया। भीड़ पर लाठी चार्ज कर रोकने का किया गया। महा पंचायत रोकने के लिए लक्सर की सीमा सील कर दिया गया और लक्सर को छावनी में तब्दील कर दिया गया

जानकारी के मुताबिक खानपुर विधायक उमेश कुमार ने 31 तारीख को अपने कार्यालय लक्सर में महापंचायत का ऐलान किया था। जिसको देखते हुए सोशल मीडिया पर यह सुर्खियां तेजी पकड़ गई और 36 बिरादरी के लोगो ने उमेश कुमार के समर्थन में महापंचायत करने का निर्णय लिया गया था और आज शुक्रवार को 36 बिरादरी के लोग बड़ी संख्या में लक्सर पहुँच रहे थे।

वही इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगो को महापंचायत में आने से रोकने के लिए बोर्डेरो को सील कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी जब लोग लक्सर पहुँचने की कोशिश करने लगे तो रास्ते मे गोवर्धनपुर चौकी के पास ही उन पर अराजक तत्वों ने उन पर पत्थराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद जो लोग महापंचायत में शामिल हुए उनपर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज कर भीड़ पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ देहरादून से महापंचायत में शामिल होने के लिए आ रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी डोईवाला टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और महा पंचायत में शामिल नहीं होने दिया। वहीं उमेश कुमार ने अपना वीडियो जारी कर कहा कि सभी समाज के लोग से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हुए कहा कि ये लड़ाई दो निजी लोगों की है कोई किसी भी समाज पर टिप्पणी न करे और आपसी सौहार्द बनाए रखें।


इसके बाद प्रशासन ने पुलिस कर्मी एवं पीएसी लगाकर भीड़ पर काबू करने का प्रयास किया गया। जैसे ही भीड़ में से कुछ लोग तीतर वीतर होकर के.वी इंटर कॉलेज के परागण तक पहुंचे तो वहां पुलिस कर्मियों ने पहुंच कर भीड़ पर लाठियां बरसा दी, जिसमें एक युवक के पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसके पैर की हड्डी टूट गई। वहीं महापंचायत में आ रहे अलग-अलग राज्यों के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा हमारे ऊपर जाती की गई है।

उन्होंने कहा हम सभी संयम बनाकर अपनी बात रखने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें एकजुट होकर अपनी बात रखने का भी अवसर नहीं दिया। जबकि व्यक्तियों द्वारा खुद ही पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देने की बात कही गई थी। वही पुलिस द्वारा लाठी चार्ज होने के बाद कही जाकर भीड़ मौके से निकल गई।

वहीं एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार की व्यवस्था की गई थी ताकि भीड़ पर काबू पाया जा सके। उन्हीने कहा कि आज की महापंचायत समाप्त होने के बाद मामला थम चुका है आगे इस तरह की कोई भी गतिविधियां पैदा नही होने दिए जाएगी

खानपुर प्रकरण में पथराव करने वाले अराजक तत्वों पर होगी सख्त कार्यवाही। विधायक उमेश कुमार के समर्थन में सर्व समाज की बैठक में विभिन्न क्षेत्र से पहुंच रहे लोगों पर गोवर्धनपुर में कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया इन लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया हालांकि इस दौरान कुछ लोग चोटिल हो गए लेकिन कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया।आपको बता दें कि अराजक तत्त्व इस बैठक की आड़ में अराजकता फैलाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिया। अब ऐसे अराजक तत्वों को ट्रेस किया जायेगा।

उमेश कुमार के समर्थकों ने कहा कि उन्होंने हर जगह शांति पूर्वक अपनी बात रखी और उमेश कुमार को समर्थन दिया।
वहीं एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने कहा कि हालात पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। पथराव करने वाले अराजक तत्वों की पहचान कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!