Thursday, December 5, 2024
EntertainmentLatestUttarakhand

बौख नाग मेले की तैयारी, इंटरनेशनल टनल अध्यक्ष और सुरंग में फंसे श्रमिक होंगे मेले में शामिल

बहुचर्चित सिल्कयारा टनल हादसे के शिकार श्रमिक एक बार फिर बाबा बौखनाग मेले में शामिल होंगे इस मेले में अंतरराष्ट्रीय सुरंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. अर्नोल डिस्क बौखनाग देवता के मेले में शामिल होकर 17 दिनों तक सिल्क्यरा टनल में फंसे श्रमिकों के साथ मुलाकात भी करेंगे बौखनाथ देवता का इस रेस्क्यू में रह था अहम योगदान…टनल में लग रहा अब देवता का मेला ।। सिलक्यारा सुरंग के पास बौखनाग देवता के थौलू (मेला) की तैयारियां चल रही हैं। दो दिनी आयोजन के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में अंतरराष्ट्रीय सुरंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. अर्नोल डिस्क भी पहुंचेंगे। वह 24 नवंबर को ब्रह्मखाल पहुंच जाएंगे। इसको लेकर उन्होंने एक संदेश भी जारी किया है और बौखनाग देवता के तीन वर्ष में होने वाले मेले में भी शामिल होने की बात की। बौखनाग देवता मेले के संरक्षक वेद प्रकाश बिजल्वाण कहते हैं कि 25 नवंबर की शाम पांच से रात 10 बजे तक सिलक्यारा सुरंग के पास जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की संगीत संध्या होगी। इसमें सुरंग के अंदर 17 दिनों तक फंसे श्रमिकों को भी आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!