प्रतियोगिता में सराय की टीम रही अव्वल
कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने धड़क-धड़क धुआं उड़ाए रे, टुकुर-टुकुर देखता है क्या, दिल चाहता है जैसे गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही योग पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिता में पहला स्थान सराय की टीम, दूसरा स्थान सलेमपुर की टीम और तीसरा स्थान बहादराबाद की टीम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर आईटीसी एचआर हेड अल्ताफ हुसैन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सरिता पंवार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, डॉ. नरेश चौधरी, सीडीपीओ संदीप सिंह, प्रीति भंडारी, वर्षा शर्मा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, अभिभावकगण सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।