Tuesday, April 22, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

एसएसपी की आगामी परीक्षा परिणामों को लेकर अभिवावकों और छात्रों से अपील

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अभिवावकों और छात्रों से अपनी अपील में कहा हैं कि आगामी 19 मई 25 को उत्तराखण्ड बोर्ड, सीबीएससी और आईसीएससी के परिणाम आने वाले है। इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को अग्रिम शुभकामनाए दी है।

वहीं उन छात्रों जिनके परीक्षाओं में उनकी उम्मीदों के अनुरूप परिणाम नहीं आये हो या फिर उत्तीर्ण ना हुए हो, उनको हताश व निराश होने की कोई आवश्कयता नहीं है, जीवन इन परीक्षाओं के परिणाम पर ही खत्म नहीं हो जाता। उनको ओर अधिक मेहनत करने की आवश्कता हैं, ऐसे में वह इन परिणामों के आधार पर कोई ऐसा कदम ना उठाये जिससे अभिभावकों को पछताना पडे।साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों के परिणामों को देखकर उनको हत्तोत्साहित करने की जगह उनको और ज्यादा मेहनत करते हुए आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की हैं। कप्तान ने अपने छात्र करियर का भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!